महफिल की सिलवटें आंखो से टपक गयी
बादलों की गर्दिश रगों में दौड़ गयी
खलिश कि मिठास होंटों ने चखी
दुआ के रंगों में दिल रंग गयी
जब रूह कि मुलकात
इरफान, आपके
आवाज़ से हुई
तकदीर के इस तोहफे को हमने नाम दिया
जन्नत-ए-हयात
और तभी फ़रिश्ते कह पड़े
"जिस जहाँ के हिस्से में इतनी खूबसूरत आवाज़ हो
वह जहाँ जन्नत से कम नही
खुश नसीब हैं इंसान
जिनके दिलों के तख्त पे ऐसी आवाज़ राज करे
चाहत हैं हमारी
एक दिन के लिए ही सही
हम फ़रिश्ते इंसान बन जाये
ताकि हम भी पा सके सीना जिसमे इंसान का दिल हो
और हम भी सुन सके धड़कन
जिसमे इरफान की आवाज़ शामिल हो"