लोग कहते हैं ज़िन्दगी वक़्त की मोहताज हैं
सांसे दर्द से जुडी हैं
वोह कहते हैं कुछ रुखसार यादें
लम्हों के आईने सीचते हैं
और उन यादें से कभी कभी
एक ऐसी आवाज़ उभरती हैं
जो धडकनों की गूँज
और सांसो की आवाज़ बनती हैं
जो रातों को शबनमी
और दिनों को खुस्निसर बनती हैं
पर वोह ये नहीं कहते
जब ऐसी एक आवाज़
ज़िन्दगी के दीवार पे लटके तस्वीरें
को तिरछी कर दे
और लम्हों के रंग बदल दे
तो हम क्या करें?
अब आप ही की आवाज़ हैं -
जिसने ज़िन्दगी के चन मायने बदल डाले
अब आप ही बताएं
इरफान
हम क्या करें...
No comments:
Post a Comment